शुभ मुहूर्त कैसे देखें ?

  • हमारे जीवन में हर कार्य को शुरू करने, नई वस्तु खरीदने, घर या दुकान के उद्घाटन करने में मुहूर्त का बहुत महत्त्व होता है l
  • ऐसे बहुत सारे शुभ मुहूर्त प्रत्येक महीने में आते हैं जिनमे नया कार्य करना सर्वदा शुभ होता है l जैसे – स्वार्थ सिद्धि योग, रविपुष्य योग, त्रिपुष्कर योग आदि l इन योगों में कोई भी कार्य शुरू करना सदैव शुभ फल देता है और जल्दी पूर्ण होता है l
  • स्वार्थ – सिद्धि योग एक महीने में कई बार आते हैं l इनमे किया गया कार्य सदा शुभफलदायक होता है तथा जल्दी पूर्ण होता है l क्यूंकि स्वार्थ सिद्धि योग का अर्थ ही है “सब अर्थों का सिद्ध” होना l
  • प्रत्येक वर्ष आने वाली पंचाक में हर महीने के स्वार्थ सिद्धि योग देखे जा सकते हैं l
  • बाकी योगों की भी इसी प्रकार महत्ता मानी जाती है l उनमें किये गए कार्य भी सदैव सिद्ध होते हैं l

Learn Astrology in just 7 – 10 days :

देव लग्न की कुण्डलियाँ :-  मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, मीन :

इन लग्न की कुंडलियों वालों को पूर्णिमा का मुहूर्त शुभ माना जाता है क्यूंकि पूर्णिमा के दिन सभी देव ग्रह ज्यादा बलि होते हैं l

दानव लग्न की कुण्डलियाँ : वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ

इन कुंडलियों में सर्वदा अमावस्या का मुहूर्त सदैव शुभफलकारी होता है l

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 5:00 PM

For Appointment:

Download “Kiara Astrology App” From Google Play Store and Give your Ratings & Feedback.

Leave a Comment