प्रेम विवाह के योग

  • कुण्डली के पंचम भाव तथा पंचम भाव के स्वामी से जातक के प्रेम सम्बन्ध को देखा जाता है l
  • प्रेम – सम्बन्ध की स्थायी सफलता इस सम्बन्ध के विवाह – सम्बन्ध में बदलने से होती हैं l इसके लिए पंचमेश तथा सप्तमेश का कोई भी सम्बन्ध होना अति – आवश्यक है l
  • यदि पंचमेश और सप्तमेश का कोई भी सम्बन्ध हो जाये तो भी लव मैरिज का योग बनता है l
  • लव मैरिज की सफलता के लिए पंचम भाव तथा सप्तम भाव के स्वामी का सही भाव में पड़ा होना अति अनिवार्य है l
  • यदि कुण्डली में पंचमेश या सप्तमेश बलहीन, अशुभ या बुरे भाव में हो तो प्रेम – विवाह सफल नहीं हो पाता है l

Learn Astrology in just 7 – 10 days :

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 5:00 PM

For Appointment:

Download “Kiara Astrology App” From Google Play Store and Give your Ratings & Feedback.

Leave a Comment