कामकाज के लिए ग्रहों के कारकेत्व

1. सूर्य (सरकार का प्रतीक) :

  • रचनाकार, मालिक, चिकित्सिक, सरकारी ठेकेदारी, कमीशन, लकड़ी का काम, डॉक्टर, न्यायधीश, शाही या सरकारी नियुक्ति, प्रशासनिक कार्य, जंगल का अफसर, अध्यापन, दवाइयों का कार्य, बैंक अफसर, राजनीतिज्ञ, आदि I

2. चन्द्रमा (कामकाज का प्रतीक) :

  • मानसिक कार्य, तरल पदार्थों सम्बन्धी कार्य, आन्दोलन, नमक, समुद्र और बदलाव, यात्री और नाविक, रेड़ीवाला, नौसेना अफसर, डेयरी के कार्य, रासायनिक पदार्थ सम्बंधित कामकाज, मोती सम्बंधित काम, सफेद चीजों के कार्य, व्यापारी आदि I

3. मंगल (परिश्रम और भौतिकता का प्रतीक) :

  • कर्म, सैनिक, मेडिकल कार्य, पुलिस, इंजीनियरिंग, अग्नि सम्बन्धी कार्य, खाली जमीन को बेचना/खरीदना, खतरनाक कार्य, कसाई, नाई, वकील, सरजन, दवाइयों सम्बंधित कार्य, धातु के कार्य, लोहा तथा इस्पात के कार्य, रक्षक, कुश्ती, लड़ने वाला, सुरक्षाकर्मी, दन्त-चिकित्सक, हथियारों के व्यापारी आदि I

4. बुध (व्यापार का प्रतीक) :

  • तर्क – वितर्क और शिक्षा, जलमार्ग से होने वाला व्यापार, क्लर्क, ऑडिटर, लेखाकार, हिसाब – किताब के निरीक्षक, अध्यापक, ड्राइवर, लेखक, यात्री, वक्ता, कवि, लेखन कार्य के निरीक्षक, छपाई का कार्य, किताबें छापने वाले, यातायात, हिसाब विशेषज्ञ, बिज़नेस या स्वम का काम, संदेशवाहक, नौकरी, ज्योतिषी, स्टेनोग्राफर, पत्रकार, किताब – कॉपी, पेन-पेंसिल विक्रेता, बीमा एजेंट, सेल्समेन आदि I

5. बृहस्पति (खुशहाली, ज्ञान, वृद्धि और शान का प्रतीक):

  • बैंक अफसर, खजानची, आयकर विभाग अफसर, वकील, हिसाब – किताब के निरीक्षक, न्यायाधीश, सलाहकार, अध्यापक, प्रोफेसर, लेखन कार्य के निरीक्षक, ज्ञानवान, कानून के कार्य, पंडित, प्रचारक, ऊन या जूतों के व्यापारी, मश्हूरियों के एजेंट, शोधकर्ता आदि I

6. शुक्र :

  • ऐश्वर्य, धन – दौलत, कलाकार, कवि, आभूषण बनाने वाले, सिनेमा, वीडियो तथा टेलीविज़न सम्बंधित कार्य, आयकर तथा दूसरे करों सम्बंधित विभाग के काम (कर, यदि राहु, केतु या शनि से कोई सम्बन्ध हो), कढ़ाई का कार्य, यातायात कार्य, रबड़ के कार्य, सौंदर्य प्रसाधनों के कार्य, फासिओं डिजाइनर, होटल का काम, आनन्द प्रदान करने वाले पार्क, फोटोग्राफर,कामवाली बाई, इत्र सम्बन्धी कार्य, किताबों के रखरखाब सम्बन्धी कार्य, लकड़ी का सामान बनाने वाले आदि I

7. शनि (कर्मचारियों के प्रतीक) :

  • सरकारी नौकरी, दुःख – दर्द, तेल, कोयला, सजा सम्बन्धी नौकरी, खेतीबाड़ी के कामकाज, बाल से सम्बन्धी कार्य, धातु के कार्य, बन्दरगाह आदि I

8. राहु (यदि अच्छे भाव में पड़ा हो तो) :

  • शोधकार्य, ग्यानी, वकील, सट्टेबाजी, दवाइयाँ, वायुयान सम्बन्धी कार्य, टेलीफोन, बिजली, दाँत, जहर, नशीले पदार्थ आदि I

9. केतु :

  • गुप्त सेवाएं, दवाइयाँ, नशीले पदार्थ, जहरीले पदार्थ, धार्मिक मुखिया, ठगने का कार्य, टोना – टोटका विशेषज्ञ I

नोट:

  • कामकाज की विवेचना करते वक्त दशा, अन्तर्दशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए I अगर आपकी दशा अन्तर्दशा अच्छे नहीं चल रही हो तो कामकाज का स्वामी जितना मर्जी बली हो तब भी उस जातक को पैसे निवेश निवेश करने की सलाह किसी भी कार्य में नहीं दी जाती है I
  • अगर साढ़ेसाती या ख़राब ढैय्या गोचर में भी चल रही हो, तब भी पैसे का निवेश नहीं करना चाहिए I
  • अगर मान लीजिये यदि अच्छी दशा चल रही हो और अगर लग्न कुण्डली में दशम भाव का स्वामी ख़राब अवस्था में पड़ा हो तो नवमांश में दशम भाव के स्वामी की स्थित देखनी चाहिए और उस के हिसाब से विवेचना करनी चाहिए I
  • अगर दशा और अन्तरदशा अच्छी हो पर दशम भाव की स्थित गड़बड़ हो तो नवमांश के बाद चंद्र कुण्डली कुण्डली का दशम भाव और फिर दशमांश कुण्डली के दशम भाव की विवेचना करनी चाहिए I
  • जो ग्रह अच्छी स्थित में हो तो उस के अनुसार काम करना चाहिए I

Learn Astrology From E-Book:

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 6:00 PM

For Appointment:

Download “Kiara Astrology App” From Google Play Store and Give your Ratings & Feedback.

0 thoughts on “कामकाज के लिए ग्रहों के कारकेत्व”

Leave a Comment