क्या नीच ग्रह का रत्न धारण कर सकते हैं ?

क्या नीच ग्रह का रत्न धारण कर सकते हैं ? नीच ग्रह के उपाय

नीच ग्रह :

  • जब कोई ग्रह किसी राशि में सामान्य से बुरे फल देने में बाध्य हो जाए, तो उसे नीच का ग्रह कहा जाता है I नीच ग्रह बलहीन नहीं होता, नीच ग्रह अशुभ होता है और सदैव अपनी दशा – अन्तरा में मारक (शत्रु) ग्रह की तरह फल देता है l
  • Explanation: यदि कोई साधु – सन्त शराब के ठेके पर जाकर शराब पिए तोह ऐसे साधु को समाज का कोई भी इन्सान नमन नहीं करेगा क्यूंकि वो नीच हरकत कर रहा है ऐसा साधु बलहीन नहीं माना जाता है, अशुभ माना जाता है I
  • कुण्डली में जब भी नीच ग्रह की दशा – अन्तरा चलेगी वोह सदैव कष्टकारी होगी, यदि किसी उच्च ग्रह या स्वः राशि ग्रह की वजह से नीच ग्रह की नीचता भंग हो जाती है तोह वही नीच ग्रह अच्छा फल देने में बाध्य हो जाता है (As per Neech Bhang Rajyog)
  • भूलकर भी नीच ग्रह का रत्न धारण न करें I रत्न का काम होता है ग्रह से आने वाली किरणों को बढ़ाना, यदि किसी जातक/जातिका ने नीच ग्रह का रत्न धारण किया हुआ है तोह उस ग्रह की नीचता (अशुभता) कई गुना बढ़ जाएगी जोकि मृत्युतुल्य कष्ट देने के लिए बाध्य हो जायेगा I

Find Right Gemstones for You .

For Consultation :

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 6:00 PM

Download “Kiara Astrology App” From Google Play Store and Give your Ratings & Feedback.

3 thoughts on “क्या नीच ग्रह का रत्न धारण कर सकते हैं ?”

Leave a Comment