घटना घटने का काल कौन से ग्रह निर्धारित करते हैं ?

घटना घटने का काल दो ग्रह निर्धारण करते हैं –    

(1) शनि देव                                      

(2)  बृहस्पति देव

इन दोनों ग्रहों को जीवन में होने वाली हर अच्छी – बुरी घटना का कारण माना जाता है क्यूंकि शनि देव समय को चलायमान रखने वाले ग्रह हैं तथा बृहस्पति देवता हर चीज़ के लिए अनुमति प्रदान करते हैं l

  • इसलिए हर जातक/जातिका को शनि देव का पाठ पूजन सूर्यास्त के बाद तथा बृहस्पति देव का पाठ पूजन नियमित रूप से करना चाहिए I इन ग्रहों का पाठ पूजन करने से बहुत सारी समस्याएँ हट जाती है I
  • यदि किसी जातक का विवाह का वर्ष देखना हो तो उसके लिए गोचर के शनि देव का सम्बन्ध लग्न, लग्नेश, सप्तम, सप्तमेश से होना अति अनिवार्य है l साथ ही बृहस्पति का सम्बन्ध भी गोचर में लग्न, लग्नेश, सप्तम, सप्तमेश, से होना अति अनिवार्य है l

Learn Astrology in just 7 – 10 days :

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 8:00 PM

6 thoughts on “घटना घटने का काल कौन से ग्रह निर्धारित करते हैं ?”

Leave a Comment