कुम्भ लग्न कुण्डली में रोगों का विश्लेषण

  • चंद्र देव इस लग्न कुण्डली में रोगेष हैं l वह शनि देव के अति शत्रु हैं l
कुम्भ लग्न
  • इस लग्न वालों को चंद्र देव का रत्न मोती पहनना वर्जित माना जाता है l
  • चन्द्रमा के दान करके जातक रोगों को कम कर सकता है l

Learn Astrology in just 7 – 10 days :

रोगों  के कारक ग्रह :

  • सूर्य देव :   हड्डिओं के रोग, ह्रदय रोग, आँखों सम्बन्धी रोग I

चन्द्र देव :   मानसिक रोग, आँखों के रोग, शरीर व पेट के जल सम्बन्धी रोग, निमोनिया, फेफड़ो के रोग

  • मंगल देव :   खून से सम्बंधित रोग, ब्लड प्रेसर, शुगर, थायरॉइड, कॉलिस्ट्रोल, शारीरिक शक्ति, माँसपेशिओ के रोग
  • बुध देव :   त्वचा से सम्बंधित रोग, यादाश्त सम्बन्धी रोग, दिमाग सम्बन्धी रोग, तुतलाना, हकलाना, व कंठ के रोग l
  • बृहस्पति देव :    लीवर, चर्बी, किडनी, मोटापा सम्बन्धी रोग l
  • शुक्र देव    गुप्तांग सम्बन्धी  रोग, नपुंसकता l
  • शनि देव :    शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द, लम्बी बीमारी I
  • राहु देव :   सभी तरह की संक्रामकता, कुष्ठ  रोग, अपगता, पागलपन, वहम l
  • केतु देव :    रीढ़ की हड्डी, हड्डिओं के बीच में तरलता, कैंसर, बबासीर, फोड़े- फुन्सी, दाँत सम्बन्धी रोग l

चन्द्र देव के दान व उपाय: (सोमवार को करना है)

  • दूध दान करना, चावल दान करना, मिश्री दान करना, चीनी दान करना या चींटियों को डालना, श्वेत वस्तु (वस्त्र, फूल) दान करना, मोती दान या जल प्रवाह करना l
  • नोट:- माता या माता तुल्य स्त्रियों से मधुर संबंध रखना, उनसे आशीर्वाद लेना, उनकी सेवा करने से चंद्र देव प्रसन्न होते हैं l
  • सोमवार को दूध या जल शिवलिंग पर चढ़ायें और शिव जी पूजा करें l
  • चंद्र देव के मंत्र का जाप करें l    (ऊँ सों सोमाय नम: )

Live Chat Support:

Timings: 11:00 AM to 8:00 PM

Leave a Comment